हैदराबाद : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,91,865 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 जुलाई की सुबह 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार) तक अमेरिका में 1.41 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा संक्रमण के मामले में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में अमेरिका के बाद ब्राजील और भारत का स्थान है. ब्राजील में 76 हजार से अधिक जबकि, भारत में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.