दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जनरल नरवणे ने यूएन शांति सैनिकों के लिए बजट बढ़ाने का किया आह्वान - सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का बांग्लादेश दौरा

बांग्लादेश की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने ढाका में आयोजित सेना प्रमुखों के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया. जनरल नरवणे ने अपने संबोधन में संयुक्त राष्ट्र से शांति अभियानों के लिए बजट बढ़ाने का आग्रह किया है.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे

By

Published : Apr 11, 2021, 11:06 PM IST

ढाका :भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वह अपने शांति अभियानों के लिए बजट बढ़ाए. जनरल नरवणे ने साथ ही उभरती चुनौतियों के मद्देनजर शांति अभियानों के लिए उचित साजो-सामान एवं बेहतर प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

बांग्लादेश की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए जनरल नरवणे ने ढाका में कई देशों के सैन्य अभ्यास के इतर आयोजित सेना प्रमुखों के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया.

भारतीय सेना के एडिशनल डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक इन्फार्मेशन (एडीजी पीआई) ने ट्वीट किया कि पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ढाका आए जनरल नरवणे ने सेना प्रमुखों के सम्मेलन में 'वैश्विक संघर्षों की बदलती प्रकृति: संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की भूमिका' पर मुख्य संबोधन दिया. इसका आयोजन जनरल नरवणे के बांग्लादेशी समकक्ष जनरल अजीज अहमद ने किया.

बांग्लादेश रक्षा मंत्रालय के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) डायरेक्टरेट ने जनरल नरवणे के सम्मेलन में दिए संबोधन के हवाले से कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति गतिविधियों के लिए बजट बढ़ोतरी पर जोर दिया.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने 72 घंटे में 12 आतंकवादियों का किया खात्मा

भारतीय सेना प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के लिए उभरती चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए इसके लिए उचित साजो-सामान और बेहतर प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान भागीदारी के आधार पर चलने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details