क्वेटा : दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान (pakistan) में सड़क के किनारे लगने वाले एक छोटे बाजार में सोमवार को एक गैस सिलेंडर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
स्थानीय पुलिस अधिकारी हासिल खान ने बताया कि पड़ोसी ईरान की सीमा से लगने वाले बलूचिस्तान प्रांत के एक दूरस्थ कस्बे माशकेल में यह विस्फोट होने से कई दुकानें ढह गईं, जिसके कारण लोग हताहत हो गए.
पढ़ें -पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, 50 की मौत और 70 घायल