कराची : पाकिस्तान में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एयरोस्पेस कंपनी 'एयरबस' के तकनीक विशेषज्ञों का एक दल पाकिस्तान पहुंच गया है. इस विमान दुर्घटना में 97 लोग मारे गए थे.
मीडिया में मंगलवार को आई खबरों में कहा गया है कि तकनीक विशेषज्ञों का एक दल देश आ चुका है.
खबरों के अनुसार, फ्रांस के तोउलोउस में स्थित एयरबस कार्यालय के विशेषज्ञ यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही विशेषज्ञ उस स्थान का निरीक्षण भी करेंगे, जहां शुक्रवार को पीआईए का पीके-8303 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञ विमान दुर्घटना के कारणों की स्वतंत्र जांच करेंगे. कहा जा रहा है कि एयरबस ए-320 इंजन खराब हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.