दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भोजन की बबार्दी को सख्ती से रोका जाए : शी जिनपिंग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल में भोजन की बबार्दी को रोकने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बनाये रखने की आवश्यकता है और इस साल के वैश्विक महामारी के प्रभाव से भी खतरे की घंटी बजायी गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

भोजन की बबार्दी को रोकने के आदेश
भोजन की बबार्दी को रोकने के आदेश

By

Published : Aug 12, 2020, 10:57 AM IST

बीजिंगः चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल में भोजन की बबार्दी को रोकने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बनाये रखने की आवश्यकता है और इस साल के वैश्विक महामारी के प्रभाव से भी खतरे की घंटी बजायी गयी है.

राष्ट्रपति शी ने इस बात पर जोर दिया कि कानून और निगरानी के कदम उठाकर भोजन की बबार्दी को रोका जाना चाहिये और पूरे समाज में बबार्दी को शर्मनाक बनाने और बचत को गौरवान्वित महसूस करवाने का माहौल बनाया जाना चाहिये.

शी जिनपिंग हमेशा खाद्य सुरक्षा और बचत को महत्व देते रहते हैं. वर्ष 2013 के जनवरी में ही शी ने बचत का प्रोत्साहन करने और बबार्दी का विरोध करने का आदेश दिया. इसके बाद शी ने अनेक बार संबंधित कदम उठाने का आग्रह किया और कालेज छात्रों में बचत करने की भावना को प्रोत्साहित करने का अनुरोध पेश किया.

पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों ने शी जिनपिंग के आदेश के मुताबिक सख्ती से बबार्दी को रोकने के ठोस कदम उठाये. कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों में खाली-थाली कार्रवाई जैसी गतिविधियों से बबार्दी की रोकथाम की जा रही है. साथ ही सरकारी भोज जैसी गतिविधियों में भोजन की बबार्दी को प्रभावी ढंग से रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें - भारत और नेपाल के बीच 17 अगस्त को उच्च स्तरीय बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details