दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर और दक्षिण कोरिया के सैनिकों के बीच गोलीबारी - तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई. उत्तर कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तर कोरिया के सैनिकों ने दक्षिण कोरिया की सीमा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की.

firing between north korea and south korea
फाइल फोटो (दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया की सीमा)

By

Published : May 3, 2020, 10:17 AM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसके और उत्तर कोरिया के सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा पर गोलीबारी हुई है. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने सियोल में बताया कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने रविवार को दक्षिण कोरिया की सीमा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की.

सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया ने इसके जवाब में चेतावनी देने के लिए दो राउंड गोलियां चलाईं.इसने कहा कि गोलीबारी में दक्षिण कोरिया में कोई हताहत नहीं हुआ.

उत्तर कोरिया के शासक किम जांग उन शनिवार को अपनी सेहत संबंधी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए करीब 20 दिन बाद सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. इसके एक दिन बाद, रविवार को सीमा पर गोलीबारी की घटना हुई.

पढ़ें-चीन ने कोरोना महामारी फैलने के बाद स्थिति को ठीक से नहीं संभाला : व्हाइट हाउस

ABOUT THE AUTHOR

...view details