ढाका : बांग्लादेश मेंएक हफ्ते के भीतरदूसरी बार आग लगने की खबर सामने आई है. ताजा मामले में एक लग्जरी पंखा फैक्ट्री में आग लगी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
अग्निशमन अधिकारी मामूनूर रशीद ने बताया कि आग रविवार की शाम राजधानी ढाका के बाहर गाजीपुर इलाके में लगी थी. घटना में कई लोग घायल हो गए थे.
ढाका की एक पंखा फैक्ट्री में भीषण आग. पढ़ें-बांग्लादेश में प्लास्टिक कारखाने में आग लगने से 13 की मौत
फैक्ट्री में आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं लग पया है. ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में आम हैं, जिनमें से ज्यादातर अनियंत्रित कारखानों में होती हैं.
गौरतलब है कि गत बुधवार को ढाका के पास ही एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी.