वाशिंगटन: आईएमएफ ने पाकिस्तान को करीब 1.4 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता दिए जाने की मंजूरी दी है ताकि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव से निपट सके.
कोरोना वायरस : आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर की सहायता को दी मंजूरी - अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
कोरोना वायरस वैश्विक रुप धारण कर चुका है. इस वायरस से बचाव ही इसका इलाज है. लेकिन गरीब देशों में बचाव के विकल्प को क्रियानवित करने में आर्थिक कमजोरी सबसे बड़ी बाधा है.इसे ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद करने की मंजूरी दी है.
प्रतीकात्मक चित्र
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने एक बयान में कहा, 'अत्यधिक अनिश्चितता की स्थिति में निकट भविष्य में कोविड-19 का बहुत अधिक आर्थिक प्रभाव पड़ने की आशंका है जिसके कारण राजकोषीय एवं बाह्य वित्तीय आवश्यकताएं बढ़ेंगी.'