ताइपे : यूरोपीय संघ (European Union-EU) के सांसदों ने गुरुवार को ताइवान के राष्ट्रपति (Taiwan President) से मुलाकात की. यूरोपीय संघ के सांसदों का दल देश की पहली आधिकारिक यात्रा पर आया है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विदेशी हस्तक्षेप पर यूरोपीय संघ की समिति के 13 सांसद तीन दिन की ताइवान यात्रा पर हैं. यह दल बुधवार को पहुंचा और सांसदों ने ताइवान के प्रमुख सु त्सेंग-चांग से मुलाकात की.
यूरोपीय संघ की विदेशी हस्तक्षेप समिति के अध्यक्ष राफेल ग्लक्समैन ने कहा कि ताइवान के साथ यूरोपीय संघ द्वारा सहयोग बढ़ाए जाने का समय आ गया है.
पढ़ें :चीन के लड़ाकू विमानों ने लगातार दूसरे दिन ताइवान की ओर उड़ान भरी