क्वेटा : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने ईरान की सीमा से सटे सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से आपातकाल लागू कर दिया है. प्रांतीय सरकार ने यह फैसला ईरान में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत की खबर आने के बाद लिया है.
डॉन न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जम कमाल अलयानी से संपर्क कर कोरोना वायरस को देश में आने से रोकने के उपायों पर चर्चा की थी.
उन्होंने अलयानी को प्रांत के उन क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए कहा है, जिनकी सीमा ईरान से मिलती है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती नगर तफतान में एक आपातकालीन केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि तफतान में स्थापित नियंत्रण कक्ष में दो डॉक्टर पहले से ही तैनात हैं.
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों तथा ईरान से पाकिस्तान आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए सात डॉक्टरों की एक टीम को नगर में तैनात कर दिया गया है. यह टीम थर्मल गन्स से लैस है.