नेपीता : म्यामांर में निर्वाचित सरकार का तख्ता पलट कर सैन्य सत्ता स्थापित करने के छह महीने बाद यहां के सैन्य नेता ने रविवार को अपने वादे को दोहराया. उन्होंने कहा कि दो साल के भीतर देश में चुनाव कराए जाएंगे और संकट के राजनीतिक समाधान के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ सहयोग करेंगे.
वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग (Min Aung Hlaing) ने टीवी पर जारी संदेश में कहा, 'हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बहुदलीय चुनाव कराने के लिए स्थितियां बनानी चाहिए. हमें इसकी तैयारी करनी होगी. मैं इस अवधि में बहुदलीय चुनाव कराने का वादा करता हूं.'
उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी 'अगस्त 2023 तक आपातकाल के प्रावधानों को खत्म कर देंगे.'