दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन देशों ने उठाए यह सख्त कदम - covid 19

कोरोना वायरस महामारी आज लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है. विश्वभर में इससे मरने वालों की संख्या एक लाख के भी पार पहुंच चुकी है. वहीं इस बीमारी ने 12 लाख से भी ज्यादा लोगों को जकड़ रखा है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जो कोविड-19 से निपटने के लिए काफी बेहतर कदम उठा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन से देश हैं...

effective-measures-against-corona-of-small-countries
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 14, 2020, 9:46 PM IST

हैदराबाद : कोरोना वायरस महामारी आज लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है. विश्वभर में इससे मरने वालों की संख्या एक लाख के भी पार पहुंच चुकी है. वहीं इस बीमारी ने 12 लाख से भी ज्यादा लोगों को जकड़ रखा है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जो कोविड-19 से निपटने के लिए काफी बेहतर कदम उठा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वह कौन से ऐसे देश हैं :-

न्यूजीलैंड

कुल जनसंख्या : 50 लाख

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला 29 फरवरी को दर्ज किया गया.

कोविड-19 को रोकने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने कई कड़े प्रतिबंध लागू किए.

11 अप्रैल से पहले तक यहां सिर्फ 1312 मामले दर्ज किए गए. इनमें से 471 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसके बाद तीन अप्रैल से यहां कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है.

सरकार ने उठाए क्या-कुछ कदम :

  • न्यूजीलैंड में कोरोना मामलों को बढ़ता देखते ही यहां यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिया गया.
  • यहां 24 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है.
  • अपने देश लौटने वाले न्यूजीलैंड के लोगों को 20 दिनों तक अस्पतालों में निगरानी में रखा गया.

ताइवान

कुल जनसंख्या : 2.08 करोड़

चीन के साथ सीमा साझा करने वाले देश ताइवान में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक था. लेकिन उन्होंने सही वक्त पर सही कदम उठाते हुए अपने देश में फैलने वाली इस महामारी को नियंत्रण में रखा.

आपको बता दें, यहां कोविड-19 के कुल 388 मामले हैं और अब तक केवल छह लोगों की मौत हुई है. इतना ही नहीं ताइवान में कोरोना संक्रमित 109 लोगों को पूरी तरह से ठीक भी किया जा चुका है.

सरकार ने उठाए क्या-कुछ कदम :

  • ताइवान सरकार ने अपने देश में फ्लाइट से आने वाले हर यात्री की सही तरीके से स्क्रीनिंग की.
  • आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सरकार ने 25 लाख का जुर्माना लगाने की घोषणा की.
  • सामूहिक सभाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया.

डेनमार्क

कुल जनसंख्या : 56 लाख

डेनमार्क में कोविड-19 का पहला मामला 27 फरवरी को दर्ज किया गया.

यहां की सरकार ने आपदा के आने से पहले ही इससे लड़ने के उपाय खोजने शुरू कर दिए. जब अन्य यूरोपीय देश कोरोना महामारी से जूझ रहे थे, तब डेनमार्क इससे लड़ने में खुद को सक्षम बना चुका था.

डेनमार्क में कोरोना के कुल 5996 मामले हैं, जिनमें से करीब दो हजार मरीजों को ठीक किया जा चुका है. वहीं यहां 260 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई है.

सरकार ने उठाए क्या-कुछ कदम :

  • डेनमार्क ने 13 मार्च को ही अपनी सीमाओं को सील कर दिया था.
  • यहां 13 मार्च से लेकर 27 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया.
  • गायकों और संगीतकारों तक को आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की गई, जिससे की वह अपने घरों में ही रहे.

फिनलैंड

कुल जनसंख्या : 55 लाख

फिनलैंड में कोविड-19 का पहला मामला 15 फरवरी को सामने आया. यहां की सरकार ने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए कई मजबूत कदम उठाए.

देश में केवल 2905 कोरोना मामले हैं. इनमें से अब तक 49 लोगों की मौत हुई है.

सरकार ने उठाए क्या-कुछ कदम :

  • सरकार ने यहां यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया था. नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को न देश से जाने की अनुमति थी और न ही कहीं बाहर से देश में आने की इजाजत दी गई.
  • यहां घर-घर जाकर बेहतरीन तरीके से लोगों की कोरोना जांच की गई.
  • स्कूल, कॉलेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेल आयोजनों तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
  • लोगों को खुद ही घर में रहने और आत्म अलगाव की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details