काबुल: अफगानिस्तान में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 4.34 बजे काबुल से 43 किमी. दूर भूकंप के झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 रही.
बता दें कि विश्व के कई हिस्सों में भूंकप महसूस किया गया. महाराष्ट्र के पालघर जिला में बृहस्पतिवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिले के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.
बता दें कि इससे पूर्व पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है.
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी.