बीजिंग : चीन के उत्तर-पूर्वी शहर तंगशान में रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि भूकंप की वजह से बीजिंग से 160 किलोमीटर दूर स्थित तंगशान जाने वाली रेल सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है और नुकसान की आशंका से पटरियों का निरीक्षण किया जा रहा है.
पढ़ें :-अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 4.3 तीव्रता का भूकंप
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसके बाद सात बजकर दो मिनट पर 2.2 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका आया. बता दें कि इतिहास की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक, तंगशान में 1976 में आया भूकंप था. इस भूकंप ने कम से कम 2,42,000 लोगों की जान ले ली थी.