दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का प्रतिनिधिमंडल करेगा नई दिल्ली का दौरा - भारत सरकार

भारत सरकार ने रविवार को कहा कि औद्योगिक विशेषज्ञता पर विशेष ध्यान देने के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से श्रीलंकाई सशस्त्र बलों का एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली की यात्रा करेगा.

Delhi
Delhi

By

Published : Sep 5, 2021, 8:24 PM IST

कोलंबो :नई दिल्ली जाने वाले श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल में 39 अधिकारी शामिल होंगे, जिन्हें तीनों सेना मुख्यालयों के कामकाज से अवगत कराया जाएगा. साथ ही तीनों सेनाओं के फील्ड फॉर्मेशन की दिनचर्या से भी परिचित कराया जाएगा.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यात्रा के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत और विभिन्न उद्योगों तथा सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी निर्धारित किया गया है.

प्रतिनिधिमंडल के रवाना होने से पहले भारत के उप उच्चायुक्त विनोद के. जैकब और सहायक रक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट कर्नल पुनीत सुशील ने शनिवार को कोलंबो में डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी) में अधिकारियों से मुलाकात की.

यह भी पढ़ें-मित्रों देशों से संबंधों को प्रभावित करने वाला कोई कार्य नहीं करें नागरिक : नेपाल सरकार

बातचीत के दौरान जैकब ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सदियों पुराना संबंध है, जो बौद्ध धर्म से जुड़ाव और लोगों के आपसी संबंधों पर आधारित है. भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि ये दौरा दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है और भारत तथा श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग के समग्र दायरे में औद्योगिक विशेषज्ञता पर विशेष ध्यान देने के साथ भारत की पड़ोसी पहले नीति का भी परिचायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details