कोलंबो : श्रीलंका में कोविड-19 से मौत के मामलों में वृद्धि और स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार को शीर्ष स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 20 अगस्त को 10 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था.
स्वास्थ्य मंत्री के रामबुकवेला ने संवाददाताओं को बताया, 'कर्फ्यू सोमवार छह सितंबर को सुबह चार बजे तक जारी रहेगा. श्रीलंका में बुधवार को संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हुई है. महामारी फैलने के बाद से एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है.