पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 21,200 हो गई है.आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिसम्बर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 195 देशों में 4,68,905 मामले दर्ज पाए गए हैं.
इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गए है.
स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है.
चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये है.
कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए. फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आए है. अमेरिका में इससे 600 लोगों की मौत हुई जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आए है.