दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बेकार खड़ीं टैक्सियों की छत पर उगाई जा रहीं सब्जियां

कोरोना संकट की वजह से बेकार खड़ीं टैक्सियों की छतों पर सब्जियों की खेती की जा रही है. टैक्सी संगठन से जुड़े लाेगाें का कहना है कि इसे कर्मचारियों का पेट भरने के लिए किया जा रहा है.

बेकार
बेकारबेकार

By

Published : Sep 17, 2021, 6:51 AM IST

बैंकॉक: थाईलैंड में 'रूफटॉप गार्डन' को नया आयाम मिल रहा है और कोरोना वायरस संकट की वजह से बेकार खड़ीं टैक्सियों की छतों पर सब्जियों की खेती की जाने लगी है.

दो टैक्सी संगठनों के कर्मचारी इस सप्ताह एकत्र हुए और अपनी टैक्सियों की छतों पर मिट्टी तथा पानी का इस्तेमाल कर टमाटर, खीरा एवं अन्य सब्जियों की खेती की शुरुआत की.

कोरोना वायरस संक्रमण रोधी प्रतिबंधों के चलते रात्चापुरक और बोवोर्न टैक्सी संगठनों की इस समय केवल 500 टैक्सियां सड़कों पर चल रही हैं तथा 2,500 टैक्सी बेकार खड़ी हैं.

टैक्सी संगठन से जुड़े थापाकोर्न अससावलेरत्कुल ने कहा कि महामारी के चलते बंद हुए कारोबार की वजह से पहली और दूसरी लहर के दौरान हजारों चालक अपनी टैक्सियां छोड़कर अपने गांवों को लौट गए हैं.

उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी है कि टैक्सी कंपनियां संकट में हैं तथा यदि जल्द मदद नहीं मिली तो परेशानी और विकट हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें :मॉडर्ना टीका लंबे समय तक रोग प्रतिरोधी क्षमता बनाए रखता है : अध्ययन

थापाकोर्न ने कहा, 'टैक्सियों की छतों पर सब्जियों की खेती विरोध प्रकट करने और मेरे कर्मचारियों का पेट भरने-दोनों के लिए है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details