दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : चीन में मिले 46 नए संक्रमित, तीन और लोगों की मौत - 46 new cases in china

चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादातर लोग स्वस्थ हो गए हैं, हालांकि देश में कोरोना संक्रमित लोग अब भी पाए गए हैं. चीन से कोरोना संक्रमण के 46 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 42 लोग विदेश से आए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 11, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:38 AM IST

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वुहान शहर में फिर से पहले की तरह ही चहल-पहल हो गई है. इसी बीच चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें चार घरेलू संक्रमण के मामले शामिल हैं. उनमें से 34 मामले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.

चीन में इस वैश्विक महामारी से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,339 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीनी मुख्यभूभाग में शुक्रवार तक विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या 1,183 दर्ज की गई. इनमें से 449 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 734 लोगों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 37 लोगों की हालत गंभीर है.

आयोग ने बताया कि देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को 81,953 हो गई, जिनमें 1,089 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है, 77,525 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 3,339 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

उसने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कुल 46 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 42 लोग ऐसे हैं जो विदेश से आए हैं.

आयोग ने बताया कि चीन में घरेलू स्तर पर संक्रमण के चार नए मामले दर्ज किए गए. चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 ऐसे मामले सामने आए जिनमें बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे.

पढ़ें: अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 2000 से अधिक लोगों की मौत

चीन के हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में कोरोना वायरस को काबू करने के बाद नए मामलों की संख्या बढ़ने के बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा कदमों पर कड़ी निगरानी रखे जाने का आदेश दिया.

चिनफिंग का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब चीन ने इस वैश्विक महामारी के खिलाफ दो महीने से अधिक समय तक चले संघर्ष के बाद हाल में काम और उत्पादन आरंभ किया है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details