बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस से ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वुहान शहर में फिर से पहले की तरह ही चहल-पहल हो गई है. इसी बीच चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें चार घरेलू संक्रमण के मामले शामिल हैं. उनमें से 34 मामले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
चीन में इस वैश्विक महामारी से तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,339 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीनी मुख्यभूभाग में शुक्रवार तक विदेशों से आए संक्रमित लोगों की संख्या 1,183 दर्ज की गई. इनमें से 449 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 734 लोगों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 37 लोगों की हालत गंभीर है.
आयोग ने बताया कि देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को 81,953 हो गई, जिनमें 1,089 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है, 77,525 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 3,339 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई है.