इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 1,764 नये मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 25,837 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 594 हो गई.
उसने कहा कि अब तक इस वायरस से 7,530 लोग स्वस्थ हुए है.
मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में मरीजों की संख्या 10,033 है, जबकि सिंध में 9,093, खैबर-पख्तूनख्वा में 3,956, बलूचिस्तान में 1,725, इस्लामाबाद 558, गिलगित-बाल्टिस्तान में 394 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 78 हैं.
देश में अब तक 2,57,247 लोगों की जांच की गई है. पिछले 24 घंटे में 11,993 लोगों की जांच की गई है.
कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद सरकार ने गुरुवार को शनिवार से लॉकडाउन हटाना शुरू करने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि देश में चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को हटाना शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यवसाय और लोगों को हो रही समस्याओं के कारण यह निर्णय लिया गया है.