सिंगापुर : कोविड-19 वैश्विक महामारी को इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था, अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता. ये बात 'फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स' पत्रिका में 'फेस मास्क' पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आई है.
मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और उसे पहनने की अवधि के असर पर अध्ययन किया गया. अध्ययन के शोधकर्ताओं में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के संजय कुमार भी शामिल थे. संजय ने कहा, आम कपड़े से भी लगातार मुंह ढकने से संक्रमण फैलने की दर कम हो सकती है.