दिल्ली

delhi

70 फीसदी लोगों ने भी मास्क पहना होता तो इतनी मौतें न होतीं : रिपोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 4:35 PM IST

विश्व के कई देशों में कोविड-19 की दूसरी वेब चल रही है. इस बीच एक अध्ययन में सामने आया है कि अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता, तो इस महामारी को इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था.

mask
mask

सिंगापुर : कोविड-19 वैश्विक महामारी को इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था, अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता. ये बात 'फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स' पत्रिका में 'फेस मास्क' पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में सामने आई है.

मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और उसे पहनने की अवधि के असर पर अध्ययन किया गया. अध्ययन के शोधकर्ताओं में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के संजय कुमार भी शामिल थे. संजय ने कहा, आम कपड़े से भी लगातार मुंह ढकने से संक्रमण फैलने की दर कम हो सकती है.

अध्ययन में कहा गया है कि अत्यधिक प्रभावकारी फेस मास्क, जैसे कि लगभग 70 प्रतिशत अनुमानित प्रभावकारिता वाले सर्जिकल मास्क को अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी सार्वजनिक स्थानों पर पहना होता, तो वैश्विक महामारी के प्रकोप को कम किया जा सकता था. इतनी मौतें न होतीं.

पढ़ें-फ्लू के लिए नई थेरेपी कोविड-19 से लड़ने में कर सकती है मदद : शोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details