दिल्ली

delhi

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल, 'माओ सूट' में नजर आए शी चिनफिंग

By

Published : Jul 1, 2021, 10:10 AM IST

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के शताब्दी समारोह को भव्य रूप से मनाया जा रहा है. समारोह की शुरुआत 'फ्लाईपास्ट' के साथ हुई. इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए.

चीन
चीन

बीजिंग :चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (ruling Communist Party of China) ने आज (बृहस्पतिवार) तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ (100th anniversary celebrated on Tiananmen Square) मना रहा है. चीन के राष्ट्रपति एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के प्रमुख शी चिनफिंग इस समारोह में 'माओ सूट' पहने नजर (Xi Jinping seen wearing a Mao suit at the ceremony) आए.

समारोह की शुरुआत 'फ्लाईपास्ट' के साथ हुई. इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए. इस मौके पर सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों ने एक संक्षिप्त मार्च में भाग लिया.

पढ़ें-व्लादिमीर पुतिन ने स्पुतनिक वी टीके की खुराक ली थी

सैन्य बैंड के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने सीपीसी की प्रशंसा में गीत गाए. शी भी इस समारोह को संबोधित किया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details