यरूशलम : इजराइल के यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में जुमे के नमाज के बाद फिलिस्तीनियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी इजराइल पुलिस के साथ छिटपुट झड़प हुई, जिसमें तीन प्रदर्शनकारी घायल हो गए.
इससे पहले अप्रैल और मई में सिलसिलेवार हिंसक झड़पों के बाद पिछले महीने इजराइल और गजा के बीच 11 दिन तक लड़ाई चली थी. अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल है, जबकि बाइबिल में वर्णित मंदिरों का स्थान होने के चलते यहूदी इसे टेम्पल माउंट कहते हैं. यहां अकसर इजराइली और फिलिस्तीनियों के बीच हिंसा देखी जाती रही है. इस बार पुलिस ने परिसर में प्रवेश से परहेज किया और ज्यादा धैर्य के साथ काम लेती हुई दिखाई दी.
रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि रबड़ बुलेट से दो फिलिस्तीनियों घायल हो गए जबकि तीसरा व्यक्ति पत्थर लगने से जख्मी हो गया. इस दौरान फिलिस्तीनियों युवा परिसर के प्रवेश स्थल के पास खड़े पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दिये. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ग्रेनेड और रबड़ बुलेट का इस्तेमाल किया.