दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शी ने ‘सबसे अच्छे मित्र’ पुतिन से की मुलाकात - मास्को

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने ‘‘सबसे अच्छे मित्र’’ व्लादिमीर पुतिन के देश की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है.

शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन.(सौ.ians)

By

Published : Jun 6, 2019, 8:13 AM IST

मास्को: शी ने क्रेमलिन में बैठक के दौरान दोनों देशों के संबंधों की सराहना की. गौरतलब है कि रूस और चीन अमेरिका के साथ साझा तनाव के बीच एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में शी ने पत्रकारों से कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन मेरे लिए सबसे अच्छे मित्र हैं.'

पढ़ें:सूडान प्रदर्शन: सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हुई

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को नए, उच्च स्तर तक ले जाएंगे. आपसी सहयोग और सहायता को बढ़ाएंगे तथा एक नए युग में अपने संबंधों को बढ़ावा देंगे.’
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को के चिड़ियाघर में दो पांडा को समय पूर्व भेजने के लिए अपने चीनी समकक्ष का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details