बीजिंग : चीन में एक पशु चिकित्सक में मंकी बी वायरस नाम का संक्रमण पाया गया है. संक्रमण के कारण चिकित्सक की मौत हो गई है. फिलहाल डॉक्टर के करीबी इस वायरस से सुरक्षित हैं. उनमें ये वायरस नहीं पाया गया है. चिकित्सक में मिला मंकी बी वायरस चीन के पहले मानव संक्रमण मामले की पुष्टि की गई है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को यह जानकारी दी.
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार बीजिंग के एक पशु चिकित्सक (53) में मंकी बी वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह गैर-मानव प्राइमेट पर शोध करने वाली एक संस्था के लिए काम करते थे. मार्च की शुरुआत में दो मृत बंदरों के चीर-फाड़ करने के एक महीने बाद मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए थे. चीन के सीडीसी वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने यह खुलासा किया है. इस पत्रिका ने कहा कि पशु चिकित्सक की 27 मई को ही मौत हो गई थी.
1932 में सामने आया था यह वायरस