दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग मामला : बौखलाए चीन ने भी अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया वीजा प्रतिबंध - अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो

हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर अमेरिका द्वारा सीसीपी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद चीन ने ओछी रणनीति अपनाई है. चीन ने अब अमेरिकी नागरिकों के वीजा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. यह वीजा प्रतिबंध हांगकांग संबंधित मुद्दे पर गलत रुख दिखाने वाले अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

china-imposes-visa-restrictions-on-us-officials-over-hong-kong
हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

By

Published : Jun 30, 2020, 9:34 AM IST

बीजिंग : हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर चीन ने अमेरिकी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है. द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, बीजिंग ने संयुक्त राज्य के उन अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने हांगकांग संबंधित मुद्दे पर गलत रुख दिखाया है.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने हांगकांग में चीन की नीतियों को लेकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाया था.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वर्तमान और पूर्व अधिकारियों पर अमेरिका की यात्रा करने पर रोक लगा दी है. इन अधिकारियों पर हांगकांग की स्वायत्तता का उल्लंघन करने का आरोप है, इसलिए आज हम यह कार्रवाई कर रहे हैं.

पोम्पियो ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों को दंडित करने का वादा किया है, जो हांगकांग की आजादी को खत्म करना चाहते हैं. हमने उन्हें दंडित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें :अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर लगाए वीजा प्रतिबंध

बता दें कि जून 2019 से ही हांगकांग में छुटपुट प्रदर्शन जारी हैं, जिनके कारण प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र पर चीन के बढ़ते प्रभाव को बताया. वहीं चीन द्वारा हांगकांग के लिए सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से इन विरोध प्रदर्शनों को मानो हवा सी मिल गई.

चीन के मुताबिक, हांगकांग संबंधी सुरक्षा कानून बनाने का उद्देश्य वहां की सुरक्षा और एकता की रक्षा करना है. हालांकि हांगकांग निवासी इसे अपनी स्वतंत्रता के लिए खतरा मान रहे हैं. जबकि हांगकांग प्रशासन और केंद्र सरकार दोनों का ही कहना है कि यह बिल निवासियों के वैध अधिकारों को प्रभावित नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details