बीजिंग: चीन ने अमेरिका की कार्रवाई पर जवाबी कदम उठाते हुए 60 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर आयात-शुल्क बढ़ा दिया है. इससे पहले अमेरिका ने चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क बढ़ाया था.
इस संबंध में चीन सरकार ने कहा है कि वह विदेशी दबाव के आगे नहीं झुकेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर चीन ने उसके साथ व्यापार समझौता नहीं किया तो देश बुरी तरह से प्रभावित होगा.
गौरतलब है कि ट्रंप के इस बयान के कुछ ही घंटे बाद चीन के वित्त मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के आने वाले 60 अरब डॉलर के विभिन्न प्रकार के माल पर प्रशुल्क बढ़ाकर क्रमश: 25, 20 और 10 प्रतिशत किया जाएगा.
पढ़ें:चीन अभी कर ले व्यापार समझौता वर्ना 2020 के बाद स्थिति होगी और खराब: ट्रंप
चीन ने इसे अमेरिका की एकतरफा प्रशुल्कीय कार्रवाई के जवाब में उठाया गया कदम बताया है. मंत्रालय ने बयान में कहा, 'चीन को उम्मीद है कि अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता की सही पटरी पर लौटेगा, चीन के साथ काम करेगा और आपसी सम्मान एवं बराबरी पर आधारित दोनों पक्षों के लिये फायदेमंद समझौता करेगा.'
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल अप्रैल में व्यापार युद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों ने गतिरोध समाप्त करने के लिये बातचीत की शुरुआत की थी. हालांकि, 11वें दौर की बातचीत के बेनतीजा समाप्त होने के बाद अमेरिका ने चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर शुक्रवार से अतिरिक्त शुल्क लगा दिया.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चीन ने अमेरिका को 539.50 अरब डॉलर का निर्यात किया, जबकि अमेरिका का चीन को निर्यात महज 120 अरब डॉलर था.