दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस की 110वीं जयंती मनाई - dwarkanath kotnis on 110th birthday

चीन में भारतीय चिकित्सक द्वारकानाथ कोटनिस की 110वीं जयंती मनाई गई. डॉ. कोटनिस द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चीन की मदद के लिए भेजे गये डॉक्टरों के पांच सदस्यीय दल में 1938 में चीन आये थे.

डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस
डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस

By

Published : Oct 11, 2020, 11:04 PM IST

बीजिंग : चीन ने रविवार को भारतीय चिकित्सक द्वारकानाथ कोटनिस की 110वीं जयंती मनाई. द्वारकानाथ कोटनिस ने माओ त्से तुंग के नेतृत्व में हुई चीनी क्रांति और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन में अपनी सेवाएं दी थीं.

महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले कोटनिस द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चीन की मदद के लिए भेजे गये डॉक्टरों के पांच सदस्यीय दल में 1938 में चीन आये थे.

वह 1942 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए और उसी साल 32 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

चीन की सरकार की आधिकारिक संस्था चाइनीज पीपल्स एसोसिएशन फॉर फ्रेंडशिप विद फॉरेन कंट्रीज (सीपीएएफएफसी) ने पेकिंग विश्वविद्यालय के दक्षिण एशियाई अध्ययन केंद्र के निदेशक के साथ ऑनलाइन जयंती उत्सव मनाया.

भारत में चीनी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी मा जिया और चीनी तथा भारतीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी ऑनलाइन समारोह में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details