दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अरुणाचल और नेपाल-भूटान सीमा के नजदीक निर्माण की ताक में चीन !

चीन अपनी विस्तारवादी आदत से बाज नहीं आ रहा है. एक ताजा दस्तावेज के मुताबिक अरुणाचल और नेपाल-भूटान से लगती सीमा के पास तीन गांवों में निर्माण कार्य की ताक में है. इस संबंध में जारी एक श्वेत पत्र में कहा गया है कि पास के इलाकों के निवासी मुश्किल जीवन जीते हैं और मुश्किल स्थितियों में काम करते हैं और वहां गरीबी भी ज्यादा है. सरकार सभी स्तरों पर सरहदी इलाकों का विकास कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने की कोशिश कर रही है.

चीन
चीन

By

Published : May 21, 2021, 9:48 PM IST

बीजिंग : तिब्बत के भारत, भूटान और नेपाल सीमा से लगते दूरदराज़ के गांवों में, चीन अवसंरचना के विकास का प्रयास कर रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को चीनी सरकार द्वारा जारी तिब्बत पर श्वेत पत्र से मिली है. 'तिब्बत 1951 से : मुक्ति, विकास और समृद्धि' शीर्षक के दस्तावेज में कहा गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास करना और तिब्बत में लोगों के जीवन में सुधार करना महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि सामरिक तौर अहम हिमालयी क्षेत्र 4,000 किलोमीटर लंबी बाहरी सीमा साझा करता है.

जीवन स्तर में सुधार की कोशिश
दस्तावेज में कहा गया है कि पास के इलाकों के निवासी मुश्किल जीवन जीते हैं और मुश्किल स्थितियों में काम करते हैं और वहां गरीबी भी ज्यादा है. सरकार सभी स्तरों पर सरहदी इलाकों का विकास कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने की कोशिश कर रही है.

सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता
दस्तावेज कहता है कि कम्युनिस्ट पार्टी के मार्ग दर्शन में तिब्बत में सीमा विकास के लिए साल दर साल आर्थिक आवंटन में इजाफा किया गया है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 2012 में सत्ता में आने के बाद से सुरक्षा पर अतिरिक्त जोर देते हुए नए गांवों की स्थापना कर चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी गई है.

ये भी पढ़ें : दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चीन सरकार की मान्यता जरूरी : तिब्बत पर चीन का श्वेत पत्र

भारत ने दृढ़ता से उसका दावा खारिज किया
भारत-चीन सीमा विवाद में 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) है. चीन अरूणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बता कर उस पर दावा करता है, लेकिन भारत ने दृढ़ता से उसका दावा खारिज किया है. चीन 477 किलोमीटर लंबी सीमा भूटान के साथ साझा करता है, जबकि नेपाल के साथ 1389 किलोमीटर की सरहद लगती है.

ये भी पढ़ें : नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट, क्या हटाए जाएंगे ओली ?

गृहनगर के विकास पर तवज्जो
सीमा गांवों के विकास को राष्ट्रपति चिनफिंग के उस पत्र में भी रेखांकित किया गया था, जो 2017 में उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के नजदीक ल्हुन्जे काउंटी के एक तिब्बती परिवार को लिखा था और उनसे चीनी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अपनी जड़े जमाने और अपने गृहनगर के विकास पर तवज्जो देने को कहा था.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details