बीजिंग: चीन ने अमेरिकी सीनेटरों के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह शिनजियांग प्रांत में उइगरों और तुर्की भाषी अन्य मुस्लिमों का नरसंहार कर रहा है. रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी सीनेट में पेश एक प्रस्ताव में कहा गया है कि शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में उइगरों, जातीय कजाकों, किर्गिज और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के खिलाफ चीन नरसंहार सरीखा अभियान चला रहा है.
चीन ने शिनजियांग में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया
शिनजियांग में नरसंहार के आरोप को नकारते हुए चीन ने कहा कि उसे सिर्फ बदनाम किया जा रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि शिनजियांग की आबादी लगातार बढ़ रही है.
देश को बदनाम करने को बोला झूठ
अमेरिकी सीनेटरों के आरोप पर पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी सांसदों को स्वार्थ से पूर्ण राजनीतिक लाभ के लिए देश को बदनाम करने के वास्ते झूठ बोलने को प्रेरित किया जाता है.
शिनजियांग मे बढ़ रही आबादी
उन्होंने कहा कि तथाकथित शिनजियांग में नरसंहार एक अफवाह है. जिसे जानबूझकर कुछ चीन विरोधी ताकतों द्वारा चीन को बदनाम करने के लिए शुरू किया गया है. वांग ने दावा किया कि 2010 से 2018 तक शिनजियांग में उइगर आबादी 1.017 करोड़ से बढ़कर 1.272 करोड़ हो गई है.