बीजिंग : सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार ऐसे लोगों के रेलवे और विमान के टिकट खरीदने पर पाबंदी लगा दी गई है. खबर के अनुसार मध्यम या अधिक खतरे वाले क्षेत्रों के लोगों या ऐसी जगहों से होकर बीजिंग लौटने की योजना बनाने वालों को रेलवे या विमान के टिकट नहीं दिए जाएंगे.
इसके अलावा अगर वे चीन की राजधानी में सड़क के रास्ते आना चाहते हैं तो उन्हें वापस जाने को कहा जाएगा. वुहान समेत चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है.
ग्लोबल टाइम्स की खबर में कहा गया कि जो लोग अब भी मध्यम और अधिक खतरे वाले क्षेत्रों में हैं उनके स्वास्थ्य कोड को पीले रंग में बदला जाएगा और जिसके पास भी हरे रंग का स्वास्थ्य कोड नहीं है उसे बीजिंग के लिए रेलवे या विमान का टिकट नहीं लेने दिया जाएगा.