दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

covid-19: ऑस्ट्रेलिया में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (corona cases in australia increasing rapidly). ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को सर्वाधिक 5,715 नए मामले न्यू साउथ वेल्स में सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई. यहां बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,005 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. पढ़ें पूरी खबर....

http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/23-December-2021/13985435_511_13985435_1640235268921.png
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/23-December-2021/13985435_511_13985435_1640235268921.png

By

Published : Dec 23, 2021, 10:25 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 (corona cases in australia increasing rapidly) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (pm scot morrison) ने वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने या मास्क पहनना अनिवार्य करने जैसी पाबंदियां लगाने की बात खारिज कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को सर्वाधिक 5,715 नए मामले न्यू साउथ वेल्स (new south wales) में सामने आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई. न्यू साउथ वेल्स में 347 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 45 मरीज आईसीयू में हैं, जबकि एक दिन पहले अस्पताल में 302 मरीज भर्ती थे. विक्टोरिया राज्य में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं. यहां बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2,005 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई.

मॉरिसन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के राज्यों और क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक की. इसके बाद, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि लॉकडाउन लगाने और मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने पर विचार नहीं किया जा रहा है. टीके की दूसरी खुराक और ‘बूस्टर’ खुराक के बीच के समय को कम करना है या नहीं, यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के टीकाकरण संबंधी तकनीकी सलाह समूह पर छोड़ दिया गया है.

पढ़ें :कोरोना से जंग : अमेरिका ने दी फाइजर की ओरल दवा Paxlovid को मंजूरी

मॉरिसन ने कहा, मेरी अपील है कि संयम रखें, अपनी ‘बूस्टर’ खुराक लें, क्रिसमस के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करें.

वहीं, न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख डोमिनिक पेरोटेट ने बुधवार की बैठक के बाद कहा कि उनकी सरकार ‘रैपिड एंटीजन’ जांच बढ़ाने और उसे सस्ता करने के लिए काम कर रही है. पहले इस तरह की जांच बहुत कम और महंगी होती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details