दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में खाई में गिरी बस, 22 लोगों की मौत - यात्री बस रावलपिंडी की ओर जा रही थी

पाक अधिकृत कश्मीर में बुधवार एक भीषण सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हो गईं. तकनीकी खराबी के कारण बस 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद राहत बचाव अभियान चलाया गया.

कब्जे
कब्जे

By

Published : Nov 3, 2021, 7:47 PM IST

इस्मालाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा क्षेत्र के सुधनोती जिले में उस समय हुआ जब एक यात्री बस जिले के बलूच इलाके से पंजाब प्रांत के रावलपिंडी की ओर जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह सड़क से 500 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई, जिसके कारण महिलाओं और बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत हो गई.

पाकिस्तानी के एक अखबार डॉन की खबर के अनुसार सड़क किनारे एक विक्रेता ने इस दुर्घटना को देखा और गांव की मस्जिद में नमाज़ कराने वाले नेता को टेलीफोन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मस्जिद के नेता ने मस्जिद के लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा कर ग्रामीणों से राहत एवं बचाव अभियान में सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर जाने के लिए कहा.

ये भी पढ़े- रनवे पर जंगली सुअरों से टकराया नेपाली विमान, बड़ा हादसा टला
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर एक पहाड़ी इलाका है, जहां खतरनाक सड़कें हैं. इस इलाके में सड़कों की खस्ता स्थिति तथा चालकों की लापरवाही और खराब वाहन के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पुंछ और नीलम जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी जबकि 32 अन्य घायल हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details