हरान : ईरान में वर्ष 1979 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद देश के पहले राष्ट्रपति बने अबोलहसन बनीसदर का शनिवार को पेरिस में 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. देश के धर्मतंत्र बनने व मौलवियों की बढ़ती ताकत को चुनौती देने के कारण उन्हें महाभियोग का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह तेहरान छोड़कर चले गए थे.
बनीसदर के परिवार ने एक बयान में कहा कि उनका पेरिस के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है.
माना जाता है कि बनीसदर कभी सरकार पर अपनी पकड़ नहीं बना पाए जिसकी वजह से स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर चली गई जैसे अमेरिका दूतावास बंधक संकट और ईरान द्वारा इराक पर हमला जिसकी वजह से स्थिति भयावह हुई और अंतत: क्रांति हुई.