ढाका/यरुशलम : बांग्लादेशी पासपोर्ट पर पहले एक शर्त लिखी होती थी कि 'यह पासपोर्ट इजराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है', लेकिन सरकार ने शनिवार को दस्तावेज से 'इजराइल को छोड़कर' हटाने का फैसला किया और इसे पूरी दुनिया के लिए वैध बना दिया.
इजराइल ने यात्रा प्रतिबंध हटाने के बांग्लादेश के फैसले का स्वागत किया है.
इजराइल के विदेश मंत्रालय में उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने ट्वीट किया, 'अच्छी खबर! बांग्लादेश ने इजराइल के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा दिया है.
यह एक स्वागत योग्य कदम है और मैं बांग्लादेशी सरकार से आगे बढ़ने और इजराइल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने का आह्वान करता हूं, ताकि दोनों देशों के लोगों को लाभ मिले और समृद्धि हो सके.'
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए बदलाव ला रहे हैं कि पासपोर्ट 'अंतरराष्ट्रीय मानकों' को पूरा करें.'