पेशावर : पाक अधिकृत कश्मीर के खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा और पेशावर उच्च न्यायालय के बाहर विस्फोटकों से भरे ऑटो रिक्शा के पलट जाने से हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोग घायल हो गए.
पुलिस अधिकारी मुहम्मद अली ने बताया कि लगभग पांच किलो विस्फोटक सामग्री एक ऑटो रिक्शा में किसी उपकरण में फिट किया गया था. बम खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा और पेशावर उच्च न्यायालय के बाहर फटा.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी समेत सभी 11 घायल व्यक्तियों को लेडी रीडिंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. घायलों में एक की हालत गंभीर है.