नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आएंगे. अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर नई दिल्ली आ रहे मॉरिसन रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogu) 2020 में उद्धाटन भाषण देंगे.
मॉरिसन ने गुरुवार को सिडनी टाउन हॉल में देश की विदेश नीति को लेकर अपने संबोधन में कहा, 'मुझे जनवरी (2020) में भारत जाना है. इसके लिए मुझे भारत की तरफ से निमंत्रण मिला है. मैं मित्र प्रधानमंत्री मोदी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए स्वयं को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
बता दें कि जियो-पॉलिटिक्स और जियो-इकोनॉमिक्स पर भारत का वार्षिक प्रमुख मंच रायसीना डायलॉग अगले साल 14 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाना है. सम्मेलन को विदेश मंत्रालय के सहयोग से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
इस बीच ओआरएफ के अध्यक्ष समीर सरन ने ट्वीट के जरिये ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारतीय निमंत्रण स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया. समीर ने ट्वीट में आगे कहा, 'हमे खुशी है कि मॉरिसन रायसीना डायलॉग में उद्घाटन भाषण देंगे.'
मॉरिसन ने रेखांकित करते हुए कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक नैसर्गिक साथी है. मॉरिसन ने कहा कि आगामी यात्रा के दौरान के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काउंसिल बोर्ड के अध्यक्ष अशोक जैकाब को आंमत्रित किया है.