दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने रेप पीड़ित पूर्व महिला कर्मी से मांगी माफी - स्कॉट मॉरिसन

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने संसद कार्यालय में एक सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पूर्व कर्मी का आरोप है कि 2019 में तत्कालीन रक्षा उद्योग मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स के कार्यालय में एक सहकर्मी ने उनसे बलात्कार किया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पूर्व महिला कर्मी से माफी मांगी है.

स्कॉट मॉरिसन
स्कॉट मॉरिसन

By

Published : Feb 16, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:02 PM IST

कैनबरा :ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को उस पूर्व सरकारी महिला कर्मी से माफी मांगी, जिसने दो साल पहले संसद कार्यालय में एक सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

पूर्व कर्मी ने सोमवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि वर्ष 2019 के चुनाव से कुछ हफ्ते पहले तत्कालीन रक्षा उद्योग मंत्री लिंडा रेनॉल्ड्स के कार्यालय में एक सहकर्मी ने उनसे बलात्कार किया था.

उन्होंने दावा किया कि उस समय उन्हें अपने शीर्ष अधिकारियों और अन्य सहकर्मियों से वैसा सहयोग नहीं मिला था जिसकी उन्हें जरूरत थी.

हालांकि, दुष्कर्म के आरोपी कर्मी की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.

रेनॉल्ड्स की मीडिया सलाहकार रही इस पूर्व महिला कर्मी ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, क्योंकि उन्होंने ऐसा करने पर नौकरी प्रभावित होने का दबाव महसूस किया था.

पीड़ित महिला के इस खुलासे के बाद मॉरिसन ने संवाददाताओं से कहा, 'यह नहीं होना चाहिए था और मैं माफी मांगता हूं.'

इस समय रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल रही रेनॉल्ड्स ने भी महिला से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने तब अपने 24 वर्षीय कर्मी के समर्थन के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए.

यह भी पढ़ें- म्यांमार : संकट में सू ची, अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखा जा सकता है

रेनॉल्ड्स ने कहा, 'मुझे बहुत अफसोस है कि मैंने अपने उस कार्यालय में बैठक की जहां पर यह कथित घटना हुई.'

रक्षा मंत्री ने सीनेट में कहा कि उन्होंने कभी भी महिला से नौकरी या पुलिस में शिकायत करने में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए नहीं कहा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details