दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग में कम से कम 16 नौकाओं में लगी आग, कोई हताहत नहीं - हांगकांग में कम से कम 16 नौकाओं में लगी आग

हांगकांग में रविवार तड़के तूफान आश्रय स्थल में आग लगने से कम से कम 16 नौकाएं इसकी चपेट में आ गईं, जिसके बाद 10 नौकाएं डूब गईं.

least
least

By

Published : Jun 27, 2021, 4:09 PM IST

हांगकांग : रविवार तड़के आग करीब ढाई बजे आबेरदीन दक्षिण तूफान आश्रय स्थल में लगी और छह घंटे से अधिक समय बाद इस पर काबू पाया गया. सार्वजनिक प्रसारक आरटीएचके के अनुसार दमकल कर्मियों ने 35 लोगों को नौकाओं से बचाया.

यह भी पढ़ें-अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में गर्मी के रिकॉर्ड टूटे

इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति के अस्वस्थ महसूस करने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details