नई दिल्ली : भारत में बने कोविशील्ड टीके को नेपाल में प्रयोग की मंजूरी मिल गई है. नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली गुरुवार को भारत के दौरे पर पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उन्होंने बैठक की थी, जिसके बाद नेपाल की ओर से ये जानकारी सामने आई है.
बीते दिनों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने जानकारी दी थी कि कंपनी अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका को वैक्सीन की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है.