दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार में सशस्त्र हमला, 12 लोगों की मौत

म्यांमार में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद शनिवार को एक सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. सूचना के मुताबिक मारे जाने वालों में 9 आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं.

म्यांमार में सशस्त्र हमला,
म्यांमार में सशस्त्र हमला,

By

Published : Feb 6, 2021, 11:36 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 1:07 PM IST

नेपिडॉ : म्यांमार में हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद शनिवार को एक सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हमला म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र के पूर्व प्रमुख निकाय सदस्य के काफिले पर हुआ.

सूचना के मुताबिक मारे जाने वालों में 9 आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं.

यह काफिला यू खिन मॉन्ग लुईन का था जो कि म्यांमाल के स्व-शासित क्षेत्र कोकांग के सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी के पूर्व सदस्य हैं. काफिले पर म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी के 20 सदस्यों ने हमला किया.

बता दें कि म्यांमार में एक फरवरी को सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गुई सरकार के नेताओं को हिरासत में ले लिया और देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद सेने ने एलान किया कि चुनाव के दौरान धांधली हुई थी, जिसके चलते सेना ने यह कदम उठाया.

पढ़ें - म्यांमार की नई राजनीति में 'तातमदाव' का बढ़ता आधिपत्य

इससे पहले म्यांमार के प्रभारी सैन्य अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में हुए तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर पाबंदी का दायरा बढ़ाते हुए ट्विटर और इंस्ट्राग्राम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है.

इस बीच, देश के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने बरतन और प्लास्टिक बोतलें बजाकर सैन्य तख्तापलट के प्रति विरोध जताया.

Last Updated : Feb 6, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details