संयुक्त राष्ट्र : भारत और चीन के बीच जोर पकड़ रहे सीमा विवाद को लेकर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह विचार करना यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का काम नहीं है कि इस स्थिति में किसे मध्यस्थता करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने सभी पक्षों से तनाव पैदा कर सकने वाले कदमों से बचने की अपील की है.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं.
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बुधवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह निर्णय लेना हमारा नहीं, बल्कि मामले में शामिल पक्षों का काम है कि वे किसे मध्यस्थ बनाना चाहते हैं. हम हालात पर निस्संदेह नजर रख रहे हैं और हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करेंगे कि वे हालात को और तनावपूर्ण बनाने वाले कदम उठाने से बचें.'
डुजारिक से भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर सवाल किया गया था. उनसे पूछा गया कि संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव इसे लेकर कितना चिंतित हैं. उनसे यह भी सवाल किया गया था कि महासचिव के अनुसार ट्रंप इस स्थिति में अच्छे मध्यस्थ बन सकते हैं या नहीं.
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने भारत और चीन सीमा विवाद में बुधवार को अचानक मध्यस्थता करने की पेशकश की और कहा कि वह दोनों पड़ोसी देशों की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के दौरान तनाव कम करने के लिए ‘तैयार, इच्छुक और सक्षम’ हैं.
ट्रंप ने पहले कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच भी मध्यस्थता की पेशकश की थी, लेकिन नई दिल्ली ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.