दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका ने तीन पाकिस्तानी अधिकारियों को यात्रा वीजा देने से मना किया: कुरैशी - pakistan

अमेरिका ने तीन वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

डिजाइन फोटो

By

Published : May 15, 2019, 12:07 AM IST

इस्लामाबाद: अमेरिका ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस ना लेने के मामले में तीन वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. ये बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कही.

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार विदेश मामलों पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति की बैठक में उन्होंने यह बात कही. 'द नेशन' ने मंत्री के हवाले से कहा कि उन पाकिस्तानी प्रवासियों को वापस नहीं लेने पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे.

पढ़ें:पाकिस्तान : क्वेटा में विस्फोट, चार पुलिसकर्मियों की मौत और11 घायल

समाचार पत्र 'डॉन' ने तीन अधिकारियों की पहचान संयुक्त सचिव, अपर सचिव, आंतरिक और महानिदेशक, पासपोर्ट के तौर पर की है. कुरैशी ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी 70 से अधिक पाकिस्तानियों को वापस भेजना चाहते हैं. हमने उन्हें यह कदम उठाने से पहले कानूनी जरूरतों को पूरा करने को कहा है.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि 70 पाकिस्तानियों को बुधवार को विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए अमेरिका से वापस लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details