काबुल :अफगानिस्तान ने तालिबान के 400 कैदियों में से 80 कैदियों को रिहा कर दिया है, जिससे देश में लंबे समय से युद्धरत पक्षों के बीच वार्ता का रास्ता साफ हो गया है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार ने दी. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् कार्यालय के प्रवक्ता जाविद फैसल ने यह घोषणा की.
तालिबान के अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि 86 कैदियों को रिहा किया गया है. ये अधिकारी मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. यह पता नहीं चल सका है कि शेष कैदियों को कब रिहा किया जाएगा.
अमेरिका और तालिबान के बीच फरवरी में हुए समझौते के तहत दोनों पक्षों के कैदियों को रिहा किया गया है. समझौते के तहत सरकार द्वारा जेलों में डाले गए पांच हजार तालिबानियों और आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए एक हजार सरकारी और सैन्य कर्मियों की रिहाई होनी है. इसके बाद अफगानिस्तान में विभिन्न पक्षों के बीच वार्ता होगी.
वार्ता कतर में होने की उम्मीद है जहां तालिबान का राजनीतिक कार्यालय है. कुछ अफगान नेताओं ने मीडिया को बताया कि 20 अगस्त से वार्ता हो सकती है.
इन वार्ताओं से युद्ध के बाद अफगानिस्तान की रूपरेखा तय करने का आधार बनेगा.