लाहौर : पाकिस्तान की एक आतंकवादी निरोधक अदालत में पांच गवाहों ने मुम्बई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके करीबी जफर इकबाल के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण में उनकी संलिप्तता के बारे में गवाही दी.
लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों, हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और इकबाल को 11 दिसंबर को आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था.
अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद बताया कि, 'पांच गवाहों ने सईद और इकबाल की आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ गवाही दी.'
बृहस्पतिवार को उन्होंने बताया कि सईद और इकबाल की कानूनी टीम ने गवाहों से जिरह की.