दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पांच गवाहों ने मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके करीबी के खिलाफ गवाही दी

मुंबई में 26/11 को हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ता और उसके करीबियों के खिलाफ पांच लोगों ने गवाही दी है. बता दें कि लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों को वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था. पढ़ें पूरी खबर...

witness against saeed
फाइल फोटो

By

Published : Jan 3, 2020, 7:38 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान की एक आतंकवादी निरोधक अदालत में पांच गवाहों ने मुम्बई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके करीबी जफर इकबाल के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण में उनकी संलिप्तता के बारे में गवाही दी.

लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों, हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और इकबाल को 11 दिसंबर को आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था.

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद बताया कि, 'पांच गवाहों ने सईद और इकबाल की आतंकवाद के वित्तपोषण में संलिप्तता को लेकर उनके खिलाफ गवाही दी.'

बृहस्पतिवार को उन्होंने बताया कि सईद और इकबाल की कानूनी टीम ने गवाहों से जिरह की.

आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने यह सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी तथा अभियोजन पक्ष को और गवाह पेश करने का निर्देश दिया.

पढ़ें-इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक इस्लामाबाद में कराने की कोशिश में है पाकिस्तान

वर्ष 2012 में मुंबई हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी.

अमेरिका ने सईद को अभ्यारोपित करने का स्वागत किया और पाकिस्तान से पूरा मुकदमा सुनिश्चित करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details