वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ सोमवार को फोन पर बातचीत की. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन और जनरल बाजवा ने अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता तथा द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर व्यापक रूप से चर्चा की.
उन्होंने बताया कि ऑस्टिन ने बाजवा के साथ क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के परस्पर लक्ष्यों पर भी चर्चा की. किर्बी के मुताबिक कि बातचीत के दौरान ऑस्टिन ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में सुधार जारी रखने की बात कही.
एक सवाल पर पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान है कि ऐसी पनाहगाह अफगानिस्तान के भीतर असुरक्षा और अस्थिरता को और बढ़ा रही हैं. हम पाकिस्तानी नेताओं के साथ इस बारे में चर्चा करने से हिचकिचाते नहीं हैं. किर्बी ने कहा कि हमें इस बात का भी ध्यान है कि पाकिस्तानी लोग भी इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियों के शिकार होते हैं. इसलिए हमारा मानना है कि ऐसी पनाहगाह बंद होनी चाहिए और तालिबान या किसी अन्य आतंकी संगठन को इसका इस्तेमाल नहीं करने दिया जाना चाहिए. पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे पर अक्सर बात होती है.