दोहा : वाशिंगटन ने तालिबान के साथ शनिवार को कतर में फिर बातचीत शुरू कर दी है. एक अमेरिकी सूत्र ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति के लिए किए जा रहे राजनयिक प्रयासों को तीन माह पूर्व अचानक रोक दिया था.
गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और तालिबान गत सितंबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब प्रतीत हुए थे. उसी कड़ी में वाशिंगटन ने सुरक्षा गारंटी के बदले में अपने हजारों सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया था.
उस वक्त यह उम्मीद बंधी थी कि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच सीधी बातचीत का रास्ता खुलेगा और 18 साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद एक संभावित शांति समझौता होगा.
पढ़ें : अफगान शांति वार्ता : PAK पहुंचे तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी दूत
लेकिन तभी एक अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के बाद ट्रंप ने सालभर से जारी अपना प्रयास अचानक रोक दिया और विद्रोहियों को कैंप डेविड में गुप्त वार्ता में शामिल होने का निमंत्रण वापस ले लिया.
फिलहाल अमेरिका आज दोहा में फिर तालिबान के साथ बातचीत में शरीक हुआ. चर्चा का केंद्र हिंसा को कम करने पर होगा, जो अंतर-अफगान वार्ता और युद्धविराम का मार्ग प्रशस्त करेगा. अफगानिस्तान में लगभग दो दशक से जारी युद्ध के खात्मे के प्रयासों के बारे में अमेरिकी सूत्र ने जानकारी दी.