वॉशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने ईरान में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य शक्तियों के अधिकार को सीमित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया है.
गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट ने अपने ही प्रस्ताव के उस संस्करण को पारित किया है, जो इससे पहले सदन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एकतरफा रूप से 1973 के युद्ध शक्तियों अधिनियम के माध्यम से ईरान के खिलाफ युद्ध करने की क्षमता को सीमित करने की मांग करते हुए पारित किया गया था.
बता दें, इस संस्करण को नॉनबाइंडिंग रिजॉल्यूशन में द्विदलीय समर्थन मिलने के साथ 47 डेमोक्रेट्स के साथ-साथ आठ रिपब्लिकन के वोट भी मिले. ये सभी लोग इस बात से सहमत थे कि तीन जनवरी को ईरानी मेजर जनरल की हत्या के आदेश से पहले ट्रंप को संघीय सांसदों की मंजूरी लेनी चाहिए थी.