दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

युद्धपोत में आग लगाने के आरोपी नौसैनिक के खिलाफ सुनवाई करेगी अमेरिकी नौसेना - Incident happened in San Diego

पिछले साल गर्मियों में युद्धपोत पर आग लगने के मामले में अमेरिकी नौसेना इसके लिए सुनवाई करेगी कि कार्यरत नाविक का कोर्ट मार्शल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं कि नहीं.

fire on american warship
अमेरिकी युद्धपोत में आग.(फाइल फोटो)

By

Published : Dec 13, 2021, 3:43 PM IST

सैन डिएगो (अमेरिका) : अमेरिकी नौसेना सोमवार को यह तय करने के लिए सुनवाई करेगी कि सैन डिएगो में कार्यरत नाविक का कोर्ट मार्शल करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं या नहीं. नाविक पर पिछले साल गर्मियों में युद्धपोत पर आग लगाने का आरोप है जिसकी वजह से यूएसएस बोनहोम नष्ट हो गया था.

कनिष्ठ नाविक रेयान सावयेर मेज पर जानबूझकर पोत पर आगजनी करने और उसे नुकसान पहुंचाने का आरोप है. हाल के अमेरिकी इतिहास में लड़ाई के बाहर युद्धपोत पर आग की यह सबसे भीषण घटना थी. मेज चालक दल का सदस्य था और वह खुद को बेगुनाह बता रहा है. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने आग बुझाने में मदद की. यह युद्धपोत पांच दिनों तक जलता रहा और उससे उठने वाला धुंआ सैन डिएगो के ऊपर छा गया था.

युद्धपोत पर 12 जुलाई 2020 को आग लगने की जानकारी मिली और उस समय 160 नाविक और अधिकारी उसपर सवार थे. इस युद्धपोत की लंबाई 256 मीटर थी और इसे 25 करोड़ डॉलर की लागत से उन्नत बनाने के लिए सैन डिएगो स्थित नौसेना के ठिकाने पर खड़ा किया गया था.

ये भी पढ़ें - ईरान के बुशहर बंदरगाह में सात जहाजों में लगी रहस्यमय आग : रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details