दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी नौसेना ने 40 लाख अमेरिकी डॉलर की हेरोइन जब्त की

अमेरिकी नौसेना ने अरब सागर में 385 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग 40 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है.

us navy
अमेरिकी नौसेना

By

Published : Dec 30, 2021, 4:05 PM IST

दुबई : अमेरिकी नौसेना के जहाजों ने अरब सागर में 385 किलोग्राम हेरोइन जब्त (US Navy seizes heroin) की है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख अमेरिकी डॉलर आंकी गई है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अंतरराष्ट्रीय कार्यबल ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी जहाजों 'यूएसएस टेम्पेस्ट' और 'यूएसएस टायफून' ने मध्यपूर्व जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाले एक जहाज में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ जब्त किया. इस जहाज पर किसी देश का नाम नहीं था.

पढ़ें :-तेल के डिब्बों में कंधार से भारत लाया गया हेरोइन, इस पोर्ट से पकड़ा गया

अमेरिकी नौसेना के प्रवक्ता टिमोथी हॉकिंस (US Navy spokesman Timothy Hawkins) ने कहा कि नौसेना ने बताया कि मछली पकड़ने वाला जहाज संभवत: ईरान से आ रहा था. उन्होंने कहा कि चालक दल के सभी नौ सदस्यों की पहचान ईरानी नागरिकों के रूप में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details